गढ़वा, फरवरी 4 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। विधायक अनंत प्रताप देव और पब्लिक का विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन को श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मेन रोड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में स्थित रेलवे गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने संबंधी अपने निर्णय से पीछे हटना पड़ा। सोमवार को रेलवे के आईडब्ल्यू सत्यनारायण यादव जेसीबी मशीन व तकनीकी टीम के साथ गेट नंबर 36 स्पेशल टी को बंद करने नगर ऊंटारी पहुंचे थे। गेट बंद किए जाने और आधा अधूरा तालाबनुमा एलएचएस चालू करने की भनक मिलते ही गेट पर ग्रामीण एकत्रित होकर विरोध जताने लगे। उसके बाद गेट बंद करने के निर्णय को टाल दिया गया। गेट बंद किए जाने की सूचना पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता जमा हो गए और गेट बंद किए जाने का विरोध करने लगे। वहीं से लोगों ने स...