किशनगंज, फरवरी 28 -- विधायक व एसपी ने ओपी से बने स्थायी थाना का किया उद्घाटनबिशनपुर, निज संवाददाता । कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार स्तिथ बिशनपुर थाना का मंगलवार को विधिवत उदघाटन किया गया। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी,बिशनपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव व बिशनपुर बाजार के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सदर सर्किल इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादव के द्वारा बिशनपुर थाने का विधिवत रूप से उदघाटन किया गया। इस दौरान सदर सर्किल इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादव ने बताया कि गृह विभाग पटना के अधिसूचना के आलोक में जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश 1160 के अनुसार बिशनपुर थाना पूर्ण रूपेण कार्य करेगा। अब किसी भी तरह के मामले की प्राथमिकी और निष्पादन बिशनपुर थाना से ही होगा। ज्ञात हो कि बिशनपुर बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 1980 से ही 04 गार्ड एवम...