बाराबंकी, नवम्बर 24 -- बाराबंकी। सरकार ने विधायकों को उनके निधि की दूसरी किस्त जारी कर दी है। छह विधायक और एक एमएलसी को ढाई-ढाई करोड़ रुपये दिए गए हैं। कुल साढ़े 17 करोड़ रुपये मिले हैं। अब इन पैसों से विकास कार्य कराने के लिए आनलाइन प्रस्ताव लिए जाएंगे। जिले में छह विधायक और एक एमएलसी है। भाजपा से विधायक दरियाबाद से राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, कुर्सी से साकेंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ से दिनेश रावत हैं। वहीं, सपा से सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश, जैदपुर से विधायक गौरव रावत, राममनगर से फरीद महफूज किदवई और भाजपा एमएलसी अंगद सिंह हैं। सभी को पांच-पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहली किस्त मई माह में ढाई-ढाई करोड़ रुपये की मिली थी अब दूसरी किस्त अब अक्टूबर में मिल गई है। मिले साढ़े 17 करोड़ रुपये से विधायक जनता की जरूरतों क...