सिमडेगा, सितम्बर 19 -- बोलबा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने प्रखंड के मालसाड़ा पंचायत के हाथी प्रभावित विभिन्न टोलो का भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को हो रही परेशानी से भी अवगत हुए। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को राहत सामग्री चावल, तिरपाल का वितरण किया। वही सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों के बीच टॉर्च भी वितरित किया। मौके पर विधायक कहा कि मुआवजा बढ़ाने के बारे में विस में भी आवाज उठाई है एवं संबंधित विभाग को भी इस विषय पर जानकारी दी गई है। मौके पर विधायक ने कहा कि सीएम को भी अवगत कराते हुए समस्या के स्थायी समाधान पर चर्चा की जाएगी। विधायक ने ग्रामीणों को क्षेत्र में हाथियो के आधमकने पर संयम बरतने की बात कही। उन्होंने हाथियों को छेड़छाड़ नहीं करने की भी बात कही। मौके पर रावेल लकड़ा, संजय कुजुर, सुनील टोप्पो, ज्वलंत बेक, अंटोनी के...