सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना अंतर्गत पांच लाभुकों के बीच 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार सभी गरीब, मजबुर लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है। विधायक ने बोलबा प्रखंड के मालसाड़ा और कसिरा के लाभुक, ठेठईटांगर खास और रेंगारीह के अलावा सिमडेगा के खैरनटोली निवासी एक पीड़ित को मुख्यमंत्री आसाध्य रोग के तहत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। मौके पर उन्होंने सभी पीड़ित लाभुको से जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मौके पर जमीर खान, जमीर हसन, संजय कुजूर, राकेश कोनगाड़ी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...