सिमडेगा, जुलाई 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रखंड के डोमटोली पंचायत के ग्लायटोली करमटोली में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफार्मर का उदघाटन पास्टर निकोदिम लुगुन के द्वारा किया गया। बताया गया कि आठ महीने पूर्व से ट्रांसफार्मर खराब था। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। बिजली बाधित रहने से बच्चों के पढ़ाई पर भी असर हो रहा था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर विधायक विक्सल कोनगाड़ी के सहयोग से नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। जिसका उद्घाटन सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से किया गया। मौके पर सुनिल खड़िया, राकेश कोनगाड़ी, अमृत डुंगडुंग, योगेन्द्र मांझी, कुलदीप मांझी, शंकर मांझी, संजय मांझी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...