सिमडेगा, जुलाई 21 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजाबासा पंचायत के काहूपानी बिरंगाटोली में विधायक विक्सल कोंगाड़ी के प्रयास से गांव में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। मौके पर फ्रांसिस बिलुंग एवं सुकवान जोजो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उदघाटन किया। बताया गया कि पिछले दिनों भारी बारिश एवं वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक को दी थी। सूचना के आलोक में विधायक के प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इधर गांव में ट्रांसफार्मर लगाने पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति अभार प्रकट किया है। मौके पर बोवास बारला, सेबयान समद, नोवेल समद, सभा समद, सुलसे समद, जूलियन बागे, बसंत बारला आदि ग्रामीण उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...