फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- मंगलवार को शिकोहाबाद तहसील तिराहा से लेकर पालीवाल चौराहा तक जाम लग गया। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ ने पुलिस बल के साथ जाम खुलवाया। सीओ ने सड़क किनारे खड़ी कई कारों के चालान कर दिए। वहीं विधायक लिखी थार और एक रिटायर सीओ लिखी कार को सीज कर दिया। सड़क किनारे खड़ी विधायक लिखी थार को सीज कर थाने भेज दिया। वहीं नारायण होटल पर खड़ी रिटायर सीओ की कार को भी सीओ ने थाने भेजकर कर सीज करा दिया। इस दौरान सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने दो घंटे खड़े होकर जाम को खुलवाया। थार गाड़ी में बैठे एक युवक ने सीओ से कहा कि साहब ये गाड़ी मंत्री साहब के ड्राइवर की है। इतना सुनते ही सीओ ने कहा मंत्री साहब का ड्राइवर विधायक कब से बन गया। क्योंकि गाड़ी पर विधानसभा का पास भी लगा हुआ था। इसका युवक कोई जवाब नहीं दे पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...