कानपुर, दिसम्बर 30 -- पराग डेयरी के सामने से चावला मार्केट को जाने वाली सड़क पर विधायक लिखी तीन लग्जरी कारों की फ्लीट रॉन्ग साइड निकली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह पराग डेयरी से नंदलाल चौराहे के बीच जलनिगम ने गहरी खुदाई की है। इस वजह से टू लेन का ट्रैफिक सिंगल लेन में निकलता है। वाहन रुके तो पीछे आ रही विधायक लिखी लग्जरी कार के तीनों ड्राइवरों ने वाहन को विपरीत दिशा की पट्टी में दौड़ा दी। यह नजारा देख आमजन आपस में बतियाने लगे कि ट्रैफिक पुलिस अब चालान करे, आम जनता का तो फोटो खींचकर चालान काट देता है। दक्षिण सेक्टर के प्रभारी टीआई समीर जावेद ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है पर वहां...