हजारीबाग, दिसम्बर 16 -- केरेडारी।प्रतिनिधि केरेडारी प्रखंड में मंगलवार को नौ धान अधिप्राप्ति केंद्रो का उद्घाटन विधायक रौशन लाल चौधरी,जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र के अनिता सिंह,मुखिया पार्वती देवी एंव अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किए। वहीं धान की खरीदारी शुरू कर दिया गया। जिन पैक्स केंद्रों का उद्घाटन हुई उसमें कराली,सलगा, पेटो,बुंडू,बेंगवरी,बरियातू, बेलतु,हेवई,केरेडारी शामिल है। विधायक ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगो से शिकायत मिल रही है कि धान की खरीदारी व्यापारियों के द्वारा कम दरों पर की जा रही हैं। यह क्षेत्र के किसानों एवं ग्रमीणों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जिससे सहकारी व्यवस्था से किसानों को मजबूती मिलेगा। धान खरीद केंद्र खुलने से किसान बिचौलिया से बचेंगे ।जिससे उपज का उ...