हजारीबाग, जनवरी 11 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। विधायक रौशन लाल चौधरी ने मृतक के परिजन से मिलने के लिए रविवार को केरेडारी प्रखण्ड के बेंगवरी गांव पंहुचे। ज्ञात हो की 6 दिसंबर 2025 को सीताराम साव की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत और पुलिस जांच में विलंब होने को लेकर विधायक पहुंचे थे। मृतक के परिजनों ने कहा मेरे पिता की मौत जिस हालात में हुई थी अभी तक पता नहीं चला। अभी तक मौत का सटीक कारण हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना यह स्पष्ट पुलिस जांच द्वारा नहीं किया गया है। इस मौके पर विधायक ने फोन कर केरेडारी पुलिस से बात कर जांच की गति पर चर्चा किया। इसके पूर्व भी इस सम्बंध में विधायक रौशनलाल चौधरी ने एसपी अंजनी अंजन मिलकर जांच के लिए आवेदन दिए थे। इस आवेदन के बाद एसपी के द्वारा जांच कर जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिए थे। मौके पर पंकज साहा,कंचन यादव,लीलाधा...