रामगढ़, मार्च 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। बड़कागांव विधानसभा के विधायक रोशनलाल चौधरी ने सदन में पतरातू प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की खराब स्थिति और उनके पुनर्निर्माण की मांग की थी। इसमें उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के आवागमन से ग्रामीण सड़कों की स्थिति जर्जर हो रही है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने चैनगढ़ा मुख्य पथ से भुरकुंडा (सयाल मोड़), पतरातू-रांची मुख्य पथ नलकारी मोड़ से हरिहरपुर-सुथरपुर तक और जिंदल मुख्य पथ होकर सालगो, सुथरपुर, मांदरो चौक, कुच्चू ओरमांझी तक के जर्जर पथों का जिक्र करते हुए इसे पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर उनके निर्माण और मरम्मत करने करने की मांग की थी। इस पर नगर विकास विभाग के मंत्री सुदिव्या कुमार सोनू ने सदन में कहा कि विभाग नियम-कानून से चलते हैं। वर्तमान में यह पथ ग्रामीण विकास विभाग के अधी...