हल्द्वानी, अगस्त 12 -- जहांगीर राजू हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा के नेताओं की बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को हुए ब्लाक प्रमुखों के नामांकन में भाजपा में बगावत फिर से सिर चढ़कर बोली। ओखलकांडा से ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने निर्दलीय नामाकंन कराया है। जिससे भाजपा की बगावत फिर से सार्वजनिक हो गई है। वहीं हल्द्वानी ब्लाक प्रमुख के लिए भाजपा की मीना पांडे ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी मंजू गौड़ के खिलाफ नामांकन कराया है। नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही भाजपा को अब ब्लाक प्रमुख के चुनावों में बागियों को कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भाजपा के 12 नेताओं ने बगावत कर खुद चुनाव लड़ा व अपने परिवार के ...