अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पूर्व मंत्री एवं विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर एवं प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ शरद यादव के संयुक्त प्रयास से 15 दिनों से गायब महिला सकुशल बरामद हो गई है। महिला के मिलने पर परिजनों ने विधायक राम अचल राजभर एवं डॉ शरद यादव का आभार व्यक्त किया। झारखंड प्रांत के बेला मरकच्चो कोडरमा निवासी यशोदा देवी पत्नी बाबूलाल को उनके परिजन किछौछा के मखदूम अशरफ के आस्ताने पर रुहानी इलाज के लिए लाए थे। दिमागी हालत ठीक न होने के कारण बीते 20 जून को महिला दरगाह परिसर से गायब हो गई थी। सोशल मीडिया पर गुमशुदा की तलाश के नाम से परिजनों ने एक पोस्ट वायरल करवा कर अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर से मदद मांगी थी। विधायक ने प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव से पीड़ित परिजनों...