मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री से नाजरपुर से गोविंदपुर कलां मार्ग पर स्थित भीकनपुर पुल के क्षतिग्रस्त पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य की मांग की। क्षेत्र के अलग ग्रामों के 59 संपर्क मार्गो के निर्माण समेत नियामतपुर इकरोटिया, नानपुर और मसेवी रसूलपुर में बारात घर एवं नियामतपुर इकरोटिया में खेल के मैदान के निर्माण की मांग की। 18 ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल निर्माण की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...