मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- कुंदरकी विधानसभा के कई लोगों की दुर्घटना में मौत की सूचना प्राप्त होते ही विधायक कुंदरकी रामवीर सिंह जिला अस्पताल के पास स्थित मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वह दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने तत्काल मुख्यमंत्री को राहत आपदा कोष से मदद के लिए पत्र भी लिख कर भेजा। उन्होंने कहा कि जो भी मदद हो सकती है वह दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...