मुरादाबाद, मई 26 -- ग्राम परशुपूरा बाजे में शिव मंदिर के समीप मानपुर मार्ग पर प्रसिद्ध समाज सेवी राजपाल सिंह नेताजी की पुण्यतिथि पर स्मृति द्वार की स्थापना की गई। सोमवार को विधायक रामवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह ने स्मृति द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता, मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव, भगतपुर टांडा ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष रनजीत सिंह और उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार सिंह चौहान और ज्ञानेंद्रपाल सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...