बदायूं, फरवरी 22 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपनी बात को बेवाकी से रखा। उन्होंने दातागंज में बाईपास निर्माण का मुद्दा उठाते हुये जनता को हर रोज जाम से जूझने से मुक्ति दिलाने की मांग की। कहा कि गंगा एक्सप्रसे-वे का उतार-चढ़ाव है जिसके बाद से जाम की स्थिति और गंभीर होगी। दातागंज में बाईपास की जरूरत है और बाईपास को जल्द स्वीकृत किया जाये। जिससे जनता की समस्या का निस्तारण किया जा सके। शुक्रवार को भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने बताया है कि गुरुवार को बजट सत्र पर चर्चा करते हुये विधायक राजीव कुमार सिंह ने विधानसभा में दातागंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नई-नई सौगातें मांगने का कार्य किया। कहा, विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्यों को कराया गया है। जिससे गंगा कटरी वाली विधानसभा दाता...