हरिद्वार, नवम्बर 21 -- हरिद्वार। ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने दादूपुर गोविंदपुर में राज्य योजना से 1.06 करोड़ की आंतरिक सड़कों का फीता काटकर शिलान्यास किया। कहा कि दादूपुर गोविंदपुर में मुख्य मार्ग सहित आंतरिक सड़कों को पक्का किया जाएगा। इस दौरान प्रधान वसीम, तनवीर कुरैशी, असलम, राव आफाक, हाजी खुर्शीद मालिक, लियाकत सलमानी, इंतजार शाह, दिलशाद प्रधान, नसीम मालिक, साजिद अब्बासी, इलयास मालिक, बाली, खुर्शीद मेंबर, अनूप, कुलदीप, राजबीर पंवार, महरूफ सलमानी, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...