हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेल परिसरों के नाम यथावत रखे जाने का आग्रह किया है। पत्र में विधायक ने कहा है कि स्टेडियमों के वर्तमान नाम जनभावनाओं से जुड़े हैं। नाम बदलने से असंतोष उत्पन्न हो सकता है। कहा कि वंदना कटारिया स्टेडियम राज्य की शान है। वंदना कटारिया से लेकर महाराणा प्रताप तक हर नाम गौरव का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...