हरिद्वार, अगस्त 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने मंगलवार को अहमदपुर ग्रंट गांव का दौरा कर बाढ़ से नुकसान और जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सड़कों की जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और जलभराव से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में कार्यों में देरी न हो और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जल्द राहत कार्य शुरू किए जाएं। इस दौरान ग्राम प्रधान गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह लाडी, पूर्व प्रधान मोनू प्रजापति, सुंदरलाल, अमित यादव, ग्राम सचिव तनुज चौहान, बीडीसी सदस्य वीरेंद्र सैनी, मोनू पाल, बलविंदर, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...