प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- लालगंज। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को रक्षाबंधन के पर्व पर लखनऊ आवास पहुंचे अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं को राखी बांधी। विधायक से राखी बंधवाने के बाद कार्यकर्ताओं ने आशीर्वाद लिया और हर संघर्ष में साथ रहकर सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने राखी बंधवाने के बाद विधायक को स्मृतिचिह्न और बुके भेंट किया। विधायक ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अरुण पांडेय, जेएन दुबे, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...