गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के जीएवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन से पूर्व गुरुवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर जीएवी स्कूल में पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक को पांच हजार से अधिक बहनों ने राखी बांधी। राखी बांधने वालों में 19 स्कूली छात्राएं, अध्यापिकाएं और स्कूल का स्टाफ शामिल था। विधायक मुकेश शर्मा ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा उनकी रक्षा करेंगे। उन्होंने गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और भविष्य में इस दिशा में और भी कदम उठाने का आश्वासन दिया। मुकेश शर्मा ने कहा कि यह रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारे आपसी विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने इस तरह क...