सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- भाजपा से नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी को प्रांकलन समिति की 2025-26 की पहली बैठक सभापति का कार्यभार संभाल लिया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनके को पदभार ग्रहण कराया है। इसके साथ ही स्वागत किया है। इसको लेकर विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभापति बनाए जाने पर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष और समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया है। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रांकलन समिति 2025-26 की प्रथम बैठक हुई, जिसमें सहारनपुर से नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी को सभापति चुना गया है। इस मौके पर विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि मुझे समिति के सभापति के रूप में कार्यभार प्राप्त हुआ, जो मेरे लिए न केवल सम्मान का विषय है, बल्कि उत्तर प्रदेश के वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति व अधिक उत्तरदायित...