मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- वीरांगना झलकारी बाई कोरी एकता मंच के सदस्यों एवं कोरी समाज के लोगों ने मीरापुर विधायक मिथलेश पाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जाति प्रमाण को लेकर चली आ रही समस्या का निरस्तारण होने पर विधायक से मिलकर आभार प्रकट किया। समाज के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका सम्मान किया इस दौरान अवगत कराया कि वीरांगना झलकारी बाई कोरी की जन्म जयंती पर कोरी समाज के द्वारा एक विशाल महान सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को बतौर मुख्य अतिथि बुलाकर उनका एवं विधायक मिथलेश पाल जी का अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान गोपाल मास्टर, जयभगवान को, जितेंद्र कोरी,धर्मेंद्र कोरी,जुम्मा को, मोहित कुमार आद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...