मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- मीरापुर में युवा व्यापारी मयंक मित्तल के निधन के बाद मीरापुर विधायक मिथलेश पाल मृतक व्यापारी के आवास पर पहुंची और व्यापारी के परिजनों से मुलाकात कर मयंक मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी। छह दिन पूर्व मंगलवार को कस्बे के युवा व्यापारी मयंक मित्तल(32 वर्ष) का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को मीरापुर विधानसभा सीट की विधायक मिथलेश पाल , भाजपा नेता अभिषेक गर्ग व मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर मृतक व्यापारी मयंक मित्तल के आवास पर पहुंचे और अमित मित्तल , ऋतुमोहन , मृतक व्यापारी की पत्नी ईशा मित्तल व परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है। इस दौर...