मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की निशुल्क चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टर्स एंड पैथ लैब एसोसिएशन द्वारा दिल्ली -पौड़ी राजमार्ग पर आर्य समाज मंदिर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने फीता काटकर किया। चिकित्सा शिविर में भोलों की नि:शुल्क चिकित्सा के साथ साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी की गई है। इस दौरान विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा में लगे चिकित्सक प्रशंसा के पात्र हैं। शिविर के आयोजक डॉक्टर्स एंड पैथ लैब एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों को रात दिन हर प्रकार की मेडिकल सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। थके हारे शिव भक्तों को उपचार देकर उनकी थकान दूर कराई जाएगी। डॉ मनोज कुमार ने बताया कि शिवभक्तों की थकान दूर क...