जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। दूसरे चरण के तहत विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पहले दिन अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया। जबकि दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नौ लोगों का एनआर सोमवार शाम तक कट चुका है। इधर नामांकन को लेकर निबंधन कार्यालय के समीप अनुमंडल कार्यालय से दक्षिण एसएफ़सी कार्यालय के समीप बेरीकेटेड कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई। पुलिस बल द्वारा बेरिकेट से अंदर आम लोगों को 11:00 बजे से 3:00 बजे के बीच जाने नहीं दिया गया। यहां तक कि अनुमंडल न्यायालय कार्यालय में पैरवी के लिए भी वकील, मुअकिल एवं ताईद को इस अवधि में जाने पर रोक लगा दी गई। अरवल विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पूर्व जिन लोगों का एनआर कट...