जहानाबाद, अगस्त 5 -- महागठबंधन के कार्यकर्ता शीघ्र रिहा करने की कर रहे थे मांग भाकपा माले ऑफिस से प्रखंड कार्यालय परिसर तक निकाला गया मार्च अरवल, निज संवाददाता। 24 साल पुराने सड़क जाम के मामले में अरवल के विधायक कॉ महानंद सिंह को न्यायालय के द्वारा जेल भेजे जाने के विरोध में मंगलवार को इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया । यह मार्च भाकपा माले ऑफिस से भगत सिंह चौक होते हुए ब्लॉक परिसर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड सुऐब आलम ने की। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने अरवल के भाकपा माले विधायक कॉ महानंद सिंह को जेल भेजे जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि 2001 में एक बहुत पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि 2001 में झारखंड में पार्टी महासचिव कॉ दीपांक...