पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने मंगलवार को कृष्णापुरी वार्ड में जनमिलन केंद्र का लोकार्पण किया। विधायक महर ने वार्ड में जनमिलन केंद्र बनाने के लिए नौ लाख रूपये की धनराशि दी थी। इस दौरान विधायक महर ने वार्ड में लाइब्रेरी खोलने की भी घोषणा की है। इस मौकें पर पार्षद रवीन्द्र सिंह बिष्ट,कृष्ण सिंह बिष्ट,दीपक पाण्डेय मदन सिंह बिष्ट, पूरन पाण्डेय,बाल कृष्ण,लक्ष्मण वल्दिया,गोपी राम,धरम सिंह रावत,कृष्णानंद जोशी,पूरन पंत,पवन माहरा,कमल पाण्डेय,केदार लुण्ठी, कमलेश जोशी,नीरज कुमार,करन सिंह,सौरभ भण्डारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...