पिथौरागढ़, फरवरी 12 -- सेरादेवल मंदिर तक आवाजाही के पंरपरागत रास्ते पर सेना की तरफ से रोक लगाए जाने से भड़के लोगों के साथ विधायक मयूख महर ने यहां धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सभा में ऐलान किया कि सात दिन में रास्ता नहीं खोला गया तो सोमवार को वे जन बल के साथ वे इस रास्ते को जबरन खोल देंगे। कहा कि प्रशासन से रास्ता खोलने की कई बार मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी बंद रास्ते नहीं खोलने से जनता आंदोलन के लिए विवश हुई है।सोमवार को धरने के दूसरे दिन मौके पर पहुंचे विधायक ने धरना दिया और लोगों को संबोधित किया। कहा कि उन्हें बताया गया है कि एक घंटे के लिए यह रास्ता खोला जाएगा। इतने कम समय में मंदिर तक पैदल जाना आना ही संभव नहीं है। लोग वहां परंपरागत तरीके से अपने अराध्य देव की पूजा अर्चना करते हैं। शिवरात्रि का पर्व आने वाला है। मंदिर में रंग रोगन क...