पिथौरागढ़, जुलाई 18 -- विधायक मयूख महर ने पिथौरागढ़ से चंडाक तक मोटर मार्ग को सिंगल लेन से डेढ लेन का विस्तार करने मांग उठाई है। पर्यटन व चिकित्सा सुविधाओं के दबाव को देखते हुए उन्होंने सुधारीकरण के लिए भी शासन को पत्र भेजा है। शुक्रवार को विधायक मयूख महर ने बताया कि पिथौरागढ़ में चंडाक क्षेत्र प्रमुख पर्यटन स्थल है। जिसमें सिंगल लेन सड़क में यातायात संचालित किया जा रहा है। चंडाक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी चल रहा है। भविष्य में गंगोलीहाट क्षेत्र भी सड़क से जुडने की संभावना है। कहा कि इससे चंडाक मार्ग की उपयोगिता और बढ़ गई है। बढते यातायात के दबावव चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए मार्ग का विस्तार होना जरुरी है। पर्यटन को लेकर भी काफी संख्या में लोग चंडाक पहुंचते हैं। विधायक ने लोनिवि के सचिव को पत्र भेजकर जल्द सड़क का व...