पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने बीडी पाण्डे जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना। बुधवार दोपहर में विधायक महर अस्पताल पहुंचे और वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना। सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल ने बताया कि योगेश कुमार, श्याम सिंह मनोला, दीवान सिंह, सुमित सिंह, पूजा मनोला, वीणा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। विधायक महर ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान भुवन पाण्डे,गौरव महर,संतोष गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...