अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- जागेश्वर विधायक मोहन सिंह महरा ने 372 .92 लाख रुपये से बनने वाली खेती-जटेश्वर सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से खौड़ी, कलोटा, खेती, जाजर, धारी, चौणा कुमड़धूरा, मलाण आदि गांवों को लाभ मिलेगा। यहां सहायक अभियंता लोनिवि हरिश्चंद्र जोशी, अवर अभियंता रवि दानी, डीके जोशी, लक्ष्मण डसीला, खेमानंद पालीवाल, गोपाल पांडे, गोकुल पांडे, दीपक भट्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...