नई दिल्ली, जून 23 -- राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण कस्बे में रविवार रात एक बड़ी घटना हुई, जिसने प्रशासन और पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। मामला एक फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही घंटों में यह विवाद हिंसा और गिरफ्तारी में तब्दील हो गया। योग दिवस पर पोकरण विधायक की तस्वीर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने तनाव का बीज बोया और रात ढलते-ढलते थाने पर पथराव और भारी बवाल का कारण बन गई। पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक वकील भी शामिल है। विधायक की पोस्ट बनी आग की चिंगारी 22 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पोकरण विधायक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। ये तस्वीरें योग कार्यक्रम से जुड़ी थीं, लेकिन इन्हीं तस्वीरों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्...