पिथौरागढ़, जून 8 -- पिथौरागढ़ में विधायक मयूख महर के जन्मदिन पर युवाओं ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 20 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान अधिक संख्या में युवाओं के पहुंचने के बाद उनसे रक्त बैंक में पहले से अधिक रक्त होने के कारण विधायक की तरफ से जरुरत के समय रक्तदान भविष्य में करने की अपील की गई। रविवार को कार्यकर्ता ब्लड बैंक में एकत्र हुए और बारी-बारी से रक्तदान किया। विधायक मयूख महर ने रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित होकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। इस दौरान लोगों को भविष्य में जरुरत के समय रक्तदान करने को प्रेरित किया गया। बाद में केक काटकर विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। रक्तदान करने वालों में युवा नेता ऋषेंद्र महर,भुवन पांडे,त्रिलोक बिष्ट,निखिल ऐरी,संजय प्रसाद,कमलेश कसनियाल,टिकेंद्र महर,निर्मल सौन,राकेश सिंह,अजय वल्दिया,मदन भट्ट,आ...