रामगढ़, दिसम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने शून्यकाल के माध्यम से दुलमी प्रखण्ड के पोटमदगा मौजा सह भालू मौजा के रैयतों की एक गंभीर और लम्बे समय से लंबित समस्या को सदन में प्रभावी ढंग से उठाया। विधायक ममता देवी ने सदन को अवगत कराया कि वर्ष 2009-10 के दौरान केबी सिंह पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की ओर से कुल 63 एकड़ भूमि उद्योग स्थापित करने के नाम पर स्थानीय रैयतों से ली गई थी। उस समय कंपनी ने प्रभावित रैयतों को नौकरी देने सहित कई लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन लगभग डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी न तो उद्योग स्थापित किया गया और न ही किसी रैयत को रोजगार मिला। इससे रैयतों की जमीन बेकार पड़ी है और वे अपनी ही भूमि से वंचित होकर कठिनाइयों का सामना करन...