रामगढ़, फरवरी 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ छावनी परिषद वार्ड नं 4 के दिनेश स्टील से सुरेंद्र दांगी, जामुन पेड़ के पास से धर्मदेव महतो, महादेव मंडा तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने नारियल फोड़ कर किया। यह कार्य डीएमएफटी मद से किया जाएगा। मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि काफी दिनों से यहां के लोगों की ओर से पथ निर्माण का मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए इस पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस पथ के बनने से आम लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हर दिन विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जा रहा है। आने वाले समय में रामगढ़ विधानसभा विकास के मामले में अलग रूप से जाना जाएगा। मौके पर ज...