कटिहार, मई 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर चल रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।विधायक ने बताया कि लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी एवं डकरा गांव, तथा खट्टी भवानीपुर पंचायत के बबला बन्ना गांव में कटाव रोकने के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कार्य को संतोषजनक बताया और कहा कि इस बार कटाव की संभावना नहीं होनी चाहिए। साथ ही गंगा और महानंदा नदी के तटबंधों पर कार्य को और बेहतर ढंग से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। कहां कि जिला पदाधिकारी द्वारा 30 मई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान अब्दुल मन्नान, गोपाल कृष्णा, रज्जी ...