बांका, जून 9 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मनोज यादव ने रविवार को चांदन प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक का एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुकें देकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने पश्चिमी कटसकरा के करमटांड़, फुलहरा, ताराकुरा, बगरो, चतराहन, फटोरिया, तेलंगावा और दुर्गापुर समेत कई गांवों का भ्रमण किया। ग्रामीणों ने उन्हें सड़क, बिजली और पेयजल से जुड़ी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। भीषण गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए विधायक ने तत्काल पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को फोन कर जहां-जहां नल-जल योजना बंद है, उसे शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। वहीं कई गांवों में बिजली के नंगे तारों की समस्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने बिजली विभाग को केवल वाला तार लग...