बोकारो, अक्टूबर 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के विधायक मद की 33 लाख ,81 हजार, 500 सौ रूपये की लागत से पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निर्मित होने वाली विकास योजनाओं की आधारशिला विधायक योगेंद्र प्रसाद के प्रतिनिधि सह पूर्व विधायक बबीता देवी ने शुक्रवार को पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़ कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी में की। पूर्व विधायक बबीता देवी ने जिन विकास योजनाओं की आधारशिला रखी उनमें अरजुवा पंचायत के मेंरुदारु गांव में 4 लाख, 35 हजार, 500 सौ रुपये की लागत से दोबटिया से करंज पेड़ की ओर 300 फीट पीसीसी पथ निर्माण, इसी पंचायत के लावागढ़ा गांव में स्थित सरना स्थल में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से शेड निर्माण, कोह पंचायत के जाराडीह गांव स्थित मंदिर टोला में 5 लाख 79 हजार रुपये की लागत से गुप्तेश्वर ...