मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- राष्ट्रीय लोकदल के विधायक मदन भैया ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर लोगों की जन समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण कराया। इसके अलावा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर लोगों के सुख दुख में शामिल हुए। बुधवार को गांव अंतवाड़ा में आयोजित स्व. बाबा रतन आर्य की श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय विधायक मदन भैया ने पहुंचकर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा रतन आर्य जी को बहुत ही सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति बताते हुए कहा कि बाबा रतन आर्य ने अपने जीवन को सादगी पूर्ण तरीके से जिया और जीवन भर उन्होंने सामाजिक कार्यों में जीवन व्यतीत किया। उनके जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र के गांव टिटोडा, पीपलहेडा, खतौली शुगर मिल, सम...