मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- विधायक मदन भैया ने दहेज रहित की बिटिया की शादी, कन्यादान केवल 101 रुपया ही लिया। इसके अलावा भात में भी 101 रुपया ही लिया और बारात की विदा एवं सभी रश्मों में भी केवल 101 रुपया ही दिया गया। बुधवार को आदर्श कालोनी में क्षेत्र के लोगों में अनूठी पहल को लेकर चर्चा हुई जिसमें पिछले दिनों ऐतिहासिक गांव शोरम में भी सामाजिक कुरीतियां दूर करने एवं फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर सभी समाज के खाप चौधरियों की कई दिनों तक पंचायत चली और बड़ी-बड़ी शादी समारोह में कन्यादान देने वालों की होड़ एवं दहेज के प्रति बहुत बड़े-बड़े दावे किए गए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अगुवाई में पंचायत संपन्न हुई थी। शोरम पंचायत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। परंतु प्राय देखने में आया...