धनबाद, अक्टूबर 1 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया राजबाड़ी दुर्गोत्सव पिछले 50 साल पूरा होने पर भव्य पंडाल का निर्माण किया है। महाअष्टमी पर मंगलवार को यहां पहुंचे झारखंड सरकार के सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मां के दरबार में पूजा अर्चना की। पूजा कमेटी के संरक्षक सह बार एसोसिएशन धनबाद के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने मथुरा प्रसाद महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ में विधायक के अनुज बसंत महतो भी थे। महतो ने झारखण्ड वासियों के लिए अमन चैन के लिए मां से प्रार्थना की। इस अवसर पर राजा गोस्वामी, विशाल, राहुल, कन्हैया, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...