धनबाद, मई 31 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को छोटानागरी व बौआकला उत्तर पंचायत में डीएमएफटी व भवन निर्माण विभाग के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। छोटानागरी बस्ती स्थित स्कूल में छात्र व छात्राओं के लिये शौचालय व बौआकला व सोरीटांड़ में सड़क निर्माण को लेकर नारियल तोड़ कर शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि बर्त्तमान प्रदेश की सरकार बिकास कार्यो को लेकर काफी गंभीर है। गांव के ग्रामीण अपनी समस्याओं को साझा करें उसका निदान के दिशा में वे निश्चित रूप से पहल करेंगे। जिस आशा व उद्देश्य को लेकर जनता ने उन्हें प्रतिनिधि बनाया है उस पर खरा उतरना उनका दायित्व बनता है। मौके पर ईस्ट बसूरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, जिप सदस्य मो इसराफिल, रामप्रसाद महतो, दयानंद महतो, मुखिया भीमलाल रजक, पंसस अमृत रवानी...