गिरडीह, अगस्त 10 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार को जमुआ प्रखंड अंतर्गत जलीय सूर्य मंदिर के निकट एक धर्मशाला में जमुआ विधायक मंजू कुमारी के सौजन्य से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जमुआ विधानसभा क्षेत्र के जमुआ एवं देवरी के गांव-गांव से भाई पहुंचे हुए थे। मौके पर जमुआ विधायक मंजु कुमारी के द्वारा आए सभी भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रदीप दास समेत अनेक भाइयों को विधायक मंजू कुमारी ने रक्षा सूत्र बांधे। वहीं भाइयों ने भी उपहार के साथ- साथ सुरक्षा करने का वचन दिया। कार्यक्रम में जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर एक नया संदेश दिया। मौके पर विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि भाई बहन का अटूट प्रेम का त्योहार है रक्षाबंधन। उन्होंने छोटे...