सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी ने सिमडेगा जिले में संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत विधायक भूषण बाड़ा को जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। विधायक भूषण बाड़ा ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, प्रदेश प्रभारी के राजू सहित केंद्रीय एवं प्रदेश के शीर्ष नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो विश्वास और जिम्मेदारी मुझ पर सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व का विषय है। यह केवल पद नहीं बल्कि जनता और संगठन के प्रति एक गहरा दायित्व है। विधायक ने कहा कि जब तक सांस है सिमडेगा की जनता के सुख-दुःख में साथ खड़ा रहूंगा। इधर विधायक को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर कई ...