सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने शहर के सांयपुर से जनता से सीधे संवाद की नई पहल आपका विधायक आपके साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक अब सीधे जनता से जुड़कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही समाधान की दिशा में कार्य करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक ने कहा कि जनता ही जनप्रतिनिधि की असली ताकत होती है। हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के बीच जाकर उनकी बातें सुनें। उनकी जरूरतों को समझें और जिम्मेदारी से उसका समाधान करें। आपका विधायक आपके साथ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की एक सोंच है। उन्होंने कहा कि यह पहल हर गांव और हर पंचायत तक पहुंचेगी। विधायक ने कहा कि हम सिर्फ चुनाव के समय ही जनता से मिलने नहीं आएंगे, बल्कि हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे। भू...