सिमडेगा, जून 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विकास से जुड़ी जमीनी समस्याओं को लेकर विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाक़ात की। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र में बने रहे सड़कों, जर्जर पुल-पुलियों, भवन और विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री के समक्ष कई अहम मुद्दे उठाए। विधायक भूषण बाड़ा ने मंत्री को विस्तार से बताया कि सिमडेगा सहित गुमला के पालकोट में कई सड़कें वर्षों से बदहाल हैं। जिससे आम लोगों, खासकर स्कूली बच्चों, किसानों और मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी आवागमन के लिए पगडंडियां ही एकमात्र रास्ता हैं। इस कारण बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। मौके पर विधायक ने संवेदकों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे भ्रष्टाचार की ओर...