सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के द्वारा मंगलवार को परशुराम जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। मौके पर श्रीराम जानकी मंदिर के समीप भगवान परशुराम चौक का शिलान्‍यास किया गया। परशुराम चौक का शिलान्‍यास मुख्‍य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए आधारशीला रखकर किया। मौके पर समिति के लोगों ने विधायक को पगड़ी पहना कर एवं परशुराम जी के प्रतीक फरसा देकर सम्‍मानित किया। मौके पर विधायक ने सभी लोगों को परशुराम जयंती की शुभकामना देते हुए न्याय, धर्म और पराक्रम के प्रतीक भगवान परशुराम को नमन करते हुए कहा कि यह चौक आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों की याद दिलाता रहेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम जी का जीवन हमें सत्य, शौर्य और संकल्प की प्रेरणा देता है। परशुराम चौक न क...